Bihar toolkit Yojana 2025;बिहार में मिल रहा फ्री सिलाई मशीन तथा अन्य टूल्स ऐसे करें Direct आवेदन
Bihar toolkit Yojana 2025; नमस्कार दोस्तों,राज्य में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जिनके पास काम करने का हुनर है पर पैसे की अभाव में अपने कम से संबंधित औजार नहीं खरीद पाते हैं। उन सभी व्यक्ति को सरकार की तरफ से बिहार टूल किट योजना के तहत औजार दिया जाएगा।
यदि आप इस टूल किट योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Bihar toolkit Yojana 2025; संक्षिप्त विवरण?

Name of articles | Bihar toolkit Yojana 2025; |
Yojna name | Vishwakarma yojana |
योजना का लाभ | फ्री टूल कीट |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
आवेदन तिथि | Start |
Last Date | Coming Soon |
Official | website |
Bihar toolkit Yojana 2025; बिहार टूल किट योजना क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी मजदूरों को अपने काम से संबंधित औजार देने के लिए बिहार टुल किट योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के द्वारा सभी व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के कामों के आधार पर उनको टूल किट दिया जाता है। ताकि अपना खुद का काम शुरू कर पाएंगे।
बिहार टूल किट योजना :—पात्रता क्या होनी चाहिए?
Bihar toolkit Yojana 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:—
• आवेदक कैंडिडेट बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
• आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
• आवेदक का परिवार का वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए।
Bihar toolkit Yojana 2025; —दस्तावेज क्या-क्या लगेगा?
बिहार टुल किट योजना में आवेदन करने के लिए नियम दस्तावेज होनी चाहिए:—
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
बिहार टुल किट योजना के द्वारा क्या-क्या लाभ मिलेगा?
बिहार टूलकिट योजना के द्वारा कैंडिडेट को अपने काम से संबंधित टूल्स दिए जाएंगे अगर उनके पास काम करने का स्केल है तो उन्हें ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे उसके बाद अपना रोजगार शुरू कर पाएंगे।

• प्लंबिंग:—पाइप कटिंग, प्लायर, टूल्स रेंज, आदि।
• मैकेनिक:—स्पेनर सेट,जैक, ग्रीस गन, स्क्रूड्राइवर।
• इलेक्ट्रीशियन:—स्क्रूड्राइवर, प्लायर, वायर कटर, टेस्टिंग टूल्स।
• सिलाई कढ़ाई:—कैची, सिलाई मशीन, धागा, अन्य सामग्री।
• बढईगिरी:—छैनी, हथौड़ा, मापने के औजार।
• कृषि कार्य:–खुरपी, दरांती,फावरा, छिड़काव पंप, आदि।
• मोची कार्य:–सिलाई किट, हथौड़ा,चाकु,गोद,लेदर टुलस।
• ब्यूटी पालर:–कॉस्मेटिक किट, डायर, मेकअप टूल्स।
• हैंडलूम/बुनाई कार्य:–करघा,बुनाई,से संबंधित औजार।
Bihar toolkit Yojana 2025;—आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
बिहार टुल किट योजना में आवेदन ऑफलाइन मध्य में लिया जाएगा इच्छुक कैंडिडेट अपने जिले के नियोजनालय में जाना होगा वहां से आवेदन फॉर्म लेकर के सही-सही भर करके सभी जरूरी दस्तावेजों को लगा करके जमा कर देना है।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हमारे Telegram से जुड़े. 👉 क्लिक करें
हमारे टीम से जुड़े. 👉 क्लिक करें
BSSC Stenographer Vacancy 2025:बिहार में स्टेनोग्राफर के लिए बम्पर बहाली शुरू ऐसे करें Direct आवेदन
1 thought on “Bihar toolkit Yojana 2025;बिहार में मिल रहा फ्री सिलाई मशीन तथा अन्य टूल्स ऐसे करें Direct आवेदन”