Free yantrikaran yojana 2025: किसान को फ्री में मिलेगा खेती करने के लिए यंत्र
Free yantrikaran yojana 2025: नमस्कार, बिहार में किसान के लिए खुशखबरी अब कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार के द्वारा 90% तक सब्सिडी दिया जाएगा जिसमें किसान को 91 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र को खरीद सकते हैं इसमें ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से शुरू कर दिए गए हैं और अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है।
यदि आप बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना 2025:—लाभ क्या-क्या मिलेगा?
Free yantrikaran yojana 2025 के तहत किस को निम्न लाभ दिए जाएंगे:—
• इस योजना के तहत कुल 91 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र को खरीद सकते हैं।
• किस को कृषि यंत्र खरीदने पर 40 परसेंट से 90% तक सब्सिडी मिलेगा।
• आधुनिक कृषि यंत्र को लेने के बाद किसान अपनी खेती को आधुनिक तरीके से कर पाएंगे।

Free yantrikaran yojana 2025—पात्रता क्या होनी चाहिए?
कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:—
• आवेदक किसान बिहार का मूल निवासी होना।
• आवेदक किसान के पास किसान पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।
• आवेदक किसान को (ऑनलाइन फार्म मशीनरी एप्लीकेशन सिस्टम) पोर्टल पर सूचीबद्ध विक्रेताओं से खरीदना होगा।
• आवेदक किसान का खुद का जमीन होना चाहिए।
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना 2025:—दस्तावेज क्या-क्या लगेगा?
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए:—
• किसान पंजीकरण संख्या
• आधार कार्ड
• भूमि से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
• बैंक खाता
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
Free yantrikaran yojana 2025: —आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप का फॉलो करना होगा:—
• आवेदन करने के लिए सबसे पहले (OFMAS) कृषि विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
• उसके बाद होम पेज पर”Apply For Smam के विकल्प पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद एक मैसेज खुलेगा जिसमें ”Kisan Registration Number“ को दर्ज करके ”Get Registration Detail“ के विकल्प पर क्लिक करना है।
• उसके बाद आपके पास किसान पंजीकरण संख्या है तो आपको ”IF Registration ID is Not Available Click Here For Registration“ के विकल्प पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद ”DBT Agriculture Bihar Porta“ पर जाकर के पंजीकरण कर लेना है।
• उसके बाद ”Application Entry Form“ पर क्लिक करके किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करके ”Get Registration Details“ के विकल्प पर क्लिक करना है।
• उसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें मांगे गए जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
• फिर उसके बाद आवेदन फार्म मांगे के सभी दस्तावेज को अपलोड करना है।
• अंत में फाइनल समिट के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फार्म का स्लिप डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
| Important | Links | 
| Official Website | Click Here | 
| Apply Now | Click Here | 
| Join Our Telegram | Click Here | 

