SSC CPO SI Recruitment 2025: महिला पुरुष दोनों के लिए बम्पर बहाली जल्दी करें आवेदन
SSC CPO SI Recruitment 2025:नमस्कार दोस्तों,SSC CPO SI भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है।
यह भर्ती 3073 पदों पर की जाएगी इसमें ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर 2025 से शुरू कर दिए गए हैं, और आवेदन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 रखी गई है।
SSC CPO SI Recruitment 2025:Overall?
आर्टिकल का नाम | SSC CPO SI Recruitment 2025: |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 26 September |
अंतिम तिथि | 16 October |
कुल पद | 3073 |
Official website | https://ssc.gov.in/ |
Join Our Telegram | https://urstudypoint.com/bihar-police-new-recruitment-2025/ |
SSC CPO SI Recruitment 2025:—उम्र कितना होना चाहिए?
SSC CPO SI भर्ती में उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है इसमें उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दिया जाएगा।

SSC CPO SI Recruitment 2025:—आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
SSC CPO SI भर्ती में उम्मीदवार को अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जो कि इस प्रकार है—
• General/OBC/EWS:—₹100/-
• SC/ST/एक्स सर्विस मैन/महिला :—₹0/-
SSC CPO SI भर्ती 2025:—शैक्षणिक योग्यता कितना रखा गया है?
SSC CPO SI भर्ती में उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी स्नातक पास होनी चाहिए। स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
SSC CPO SI Recruitment 2025: —चयन प्रक्रिया?
SSC CPO SI भर्ती में उम्मीदवार का चयन इस प्रकार होगा:—
• (CBT) Computer Best Test (1)
• Physical Standard Test
• (CBT) Computer Best Test (2)
• Medical Examination
• Document Verification
SSC CPO SI Recruitment 2025: —आवेदन कैसे करें?
SSC CPO SI भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप का फॉलो करना होगा:—
• सबसे पहले आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
• उसके बाद होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है। यदि पहले से रजिस्ट्रेशन किए हुए हैं तो फिर आपको लॉगिन कर लेना है।
• लॉगिन करने के बाद आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें मांगी गए जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
• आवेदन फार्म में मांगी गए दस्तावेज को अपलोड करना है।

• उसके बाद अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
• अंत में आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है और आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Important | Links |
Official website | Click Here |
Notification | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Bihar police new Recruitment 2025: बिहार पुलिस नई भर्ती का नोटिस जारी